52 Views
दुमदुमा 2 मई दुमदुमा साहित्य सभा भवन में हेमचंद्र बरुआ की स्मृति दिवस का पालन किया गया। कार्यक्रम में हेमचंद्र बरुआ के प्रतीछवी के सामने दुमदुमा वरिष्ठ समाजसेवी एवं दुमदुमा नामघर के अध्यक्ष गोविंद फुकन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।कार्यक्रम में हेमचंद्र बरुआ को श्रद्धांजलि दुमदुमा एलोरा विज्ञान मंच के सचिव तरणी डेका नाम घर के सचिव अजीत पाठक असम नाट्य सम्मेलन रूपाई आंचलीक के भूतपूर्व सचिव नित्या नन्द दास दुमदुमा साहित्य सभा का आजीवन सदस्य सांरग नाथ, हेमन्त श्याम, त्रिदीप डेका, दीप्ति गोहाई ,कार्यक्रम में उपस्थित रहे दुमदुमा कॉलेज के छात्र आमंत्रित वक्ता के रूप में महर्षि कलिता अपना वक्तव्य रखा , तरणी डेका गोविंद फुकन ने भी हेमचंद्र बरुआ के जीवन पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम कि संनचलान साहित्य सभा के सचिव देवेंद्र डेका ने किया।