67 Views
रविवार को सिलचर ईटखोला के सूर्य कुमार तारका सरस्वती चतुस्पाठी और संस्कृत भारती दक्षिण कछार के सहयोग से दस दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पंडित द्विजेंद्रलाल पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संचालन सुमन भट्टाचार्य ने किया, जिसमें सूर्य कुमार तारका सरस्वती चतुस्पाठी के प्रमुख अध्यापक तापस चक्रवर्ती ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि प्रो. निरंजन दत्त, पंडित गौतम चक्रवर्ती, पूर्व प्रोफेसर अनंत विजय भट्टाचार्य और पंडित द्विजेंद्रलाल पाल थे। बैठक में उनलोगोंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की।शिक्षक मून लोध चौधरी ने धन्यवाद भाषण दिया। शिक्षिका वंदना दास व पूरवी दत्ता मौजूद थीं।