48 Views
आज मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस ने सिंघी हुंडई शोरूम में निरामया के तत्वाधान में योग शिविर लगाया। यह योग शिविर आने वाले विश्व योग दिवस की तैयारी के रूप में रखा गया। अध्यक्ष विवेक मरोटी ने बताया जैसा की प्रधानमंत्री जी का आवाहन है की पूरे देश में योग के प्रति जागरूकता बढ़नी चाहिए इसी प्रयास में ऐसे योग शिविरों का निरंतर आयोजन किया जाएगा। आज का आयोजन ऋषभ नाहटा के संयोजन में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निरामया ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षकों ने योग की जानकारी दी व प्रारंभिक योगाभ्यास करवाए।मंत्री अमित बरडिया ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया व निरामया ट्रस्ट का आभार प्रकट किया।