प्रे.सं, शिलकुड़ी 8 मई। फकीरटीला निवासी प्रकाश चौहान को भारतीय जनता पार्टी का पश्चिम सोनाई युवा मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर अमित नूनिया, अभिजीत मजूमदार व नूपुर शर्मा, महासचिव पद पर घुंघुर के नारायण नुनिया, कोषाध्यक्ष पद पर शिलकुड़ी से रबीना चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर चार सचिव क्रमश: लिटन दास, शांतनु चौबे, रंजीत गोड़ व शंकू माला को मनोनीत किया गया है.
रविवार को उधारबंद में आयोजित भाजपा की एक बैठक में भाजपा कछाड़ जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमितेश चक्रवर्ती ने सभी को मनोनीत की । कुल 12 गांव पंचायत के लेकर यग कमेटी गठित हुई है, कमिटि में कुल 39 लोग हैं।
नवनियुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। अगले 20 मई तक वह तृणमूल स्तर की 12 ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी समितियां बनाएंगे। इसके अलावा, भाजपा सरकार द्वारा दी गयी परियोजनाएं को घर घर जाकर सर्वे किया जायेगा। उन्हें इस पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम सोनाई जिला परिषद सदस्य मानब सिंह, पश्चिमी सोनाई मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास व कछार जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अमितेश चक्रवर्ती का आभार व्यक्त किया।
फोटो में युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चौहान व महासचिव नारायण नुनिया ।