फॉलो करें

*लखीमपुर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट [NEET] की परीक्षा अयोजित*

55 Views

लखीमपुर 8 मई 2023 को लखीमपुर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट 2023 मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु रविवार को परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। जिसमें 3 सेंटर बनाये गये थे|जिसमें केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर,लखीमपुर गर्ल्स कॉलेज और लखीमपुर कॉलेज शामिल हैं परीक्षार्थियों की अच्छी तरह जांच की गयी फिर उन्हें सेंटर में प्रवेश करवाया गया हर कक्ष में 2 निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी तीन परीक्षा केन्द्रों पर  कुल 1849 परीक्षार्थी थे जिसमें से 1807 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें 883 छात्र और 924 छात्राएं शामिल हैं। केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में 398 लखीमपुर गर्ल्स कॉलेज में 463 लखीमपुर कॉलेज में 946 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी प्रत्येक सेंटर पर 1 केंद्र अधीक्षक और 2 उप केंद्र अधीक्षक बनाये गए मौजूद रहे। परीक्षा केन्द्रों  पर केंद्र अधीक्षक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में श्री मनप्रीत, लखीमपुर गर्ल्स कॉलेज में डॉ सुरजीत भुईयां और लखीमपुर कॉलेज डॉ बीमान चन्द चेतिया ने कार्य किया। प्रत्येक सेंटर पर 2 -2 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। लखीमपुर में परीक्षा आयोजन हेतु राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा शहर समन्वयक (सिटी कोर्डिनेटर) के रूप में श्री विवेक कुमार चौहान, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर को नियुक्त किया गया था।सिटी कोर्डिनेटर के सफल निर्देशन में तीनों केन्द्रों पर कई बैठकों के आयोजन के उपरांत परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने हेतु विद्यार्थियों को समस्त सामग्री (पेन,मास्क आदि)केंद्र पर ही उपलब्ध कराई गयी।विद्यार्थियों का प्रवेश 11 बजे पूर्वाह्न से शुरू हुआ। तदोपरांत 2 बजे अपराह्न से शाम 5.20 मिनट तक का समय परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय था।परीक्षा के लिए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खासा उत्साह का माहौल देखा गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल