142 Views

श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा गत वर्ष 8 मई को श्याम बाबा मंदिर का भव्य निर्माण तथा शिव मंदिर का आधुनिकीकरण तथा एक्सटेंशन किया गया था जिसका पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम एतिहासिक रहा।
श्याम भक्त मंडल द्वारा श्याम बाबा मंदिर बहुत ही कम समय में बनाया गया तथा शिव मंदिर को अत्याधुनिक बनाया गया जिसमें बारह ज्योतिर्लिंगों के साथ नंदी को स्थापित किया गया।
एक साल बाद संक्षिप्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन आरती की गई। पुजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की पंडित मदन झा ने प्रसाद वितरित किया।





















