

कोकराझार, 9मई। कोकराझार जिले के तीतागुरी और मांगूरमारी मे बिश्व कवि रबिन्द्र नाथ टाइगोर का 162 वा जन्म जयंती सारा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के तीतागुरी और मांगूरमारी आँचलिक समिति के नेतृत्व मे मनाया गया। सुबह झंडा फहराकर कार्यकर्म का सुरुवात किया गया इसके बाद बिश्व कवि रबिन्द्र नाथ टाइगोर के प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पण किया गया। इसके बाद नृत्य, संगीत कार्यक्रम के साथ साथ बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे सारा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत देबनाथ बिटिआर जोनल के अध्यक्ष गोपाल घोष सहित अन्य कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही मांगूरमारी के कार्यक्रम मे बिटिसी जोनल समिति के अध्यक्ष राजीब सरकार कोकराझार जिले के अध्यक्ष रोमेन बरोई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















