
प्रे.सं.लखीपुर,९ मई : क्षेत्र के बीन्नाकांदी स्थित जगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज 25, बैशाख 1430 बांग्ला, मंगलवार को विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती विधिवत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य शिल्पजीत पाल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्वकवि के चित्र पर माल्यार्पण कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दुर्गाकांत पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बीन्नाकांदी क्लस्टर के सीआरसीसी मुजीबुर रहमान और फिर स्कूल के छात्रों ने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों द्वारा माल्यार्पण के बाद उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। शिक्षकों में शिल्पजीत पाल, दुर्गाकांत पाण्डेय, मुजीबुर रहमान, जहर दास, सुधीर कर्मकार, सौरभ दास, बिस्वजीत सिंह, देबब्रत बनिक, निलोत्पल पाल आदि । विद्यार्थियों में निहाल दास, सुष्मिता हजाम, पल्लवी दास, सुष्मिता रविदास, ममता सिंह, अष्टमी रविदास, रेशमी ग्वाला , वर्षा रॉय, मीता ग्वाला, दीपांजलि खटिक, रिया ग्वाला, अमृता ग्वाला, कुलदीप खटिक, आदित्य दास, अनिका शर्मा आदि। आज के कार्यक्रम में अतिथि संगीतकार के रूप में इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रभा रजक को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन 10वीं कक्षा की छात्रा मंदिरा रजक ने किया।





















