98 Views
बिधायक रबिराम नार्ज़री जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर दुवा किया गया।

कोकराझार, 17 मई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ कार्यालय मे आज फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अंतर्गत जितने भी हाज़ि है उनके सम्मान मे आज एक दुवा महफिल का आयोजन किया गया। यहां कुल 25 हाज़ि है जो हज करने मक्का मदीना मे जाएंगे इसको लेकर फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अध्यक्ष इज़ामूल हक के नेतृत्व मे इन्हे संवधाना दिया गया साथ हज मे व्यवहार मे आने वाले कुछ जरुरी सामान भी दिया गया। वही बीती रात 29 नंबर कोकराझार जंजातिकारण समष्टि के बिधायक रबिराम नार्ज़री का तबैत अचानक खराब हो गया था इनके डॉक्टरों ने कोकराझार से गुवाहाटी अभी जिएमआरसी मे इनका इलाज चल रहा है इनके जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर भी इस सभा मे दुवा किया गया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















