93 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती21 मई : तिनसुकिया जिले के दुमदुमा अंचल कि रुपाई साइडिंग स्थित उरली विवाह भवन में चाय बोर्ड सौजन्य से आज 200वा अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस तिनसुकिया जिला के चाय बागान से जुड़े संगठनों की सहयोग से मनाया गया। कार्यक्रम में तिनसुकिया जिला की चाय को पूरे भारत एवं विश्व में अपना अभिलेख कायम करने के लिए चर्चा की गई।कार्यक्रम में गांव के लघु चाय कृषक एवं चाय बागान में कृत्रिम खाद्य से चाय उत्पादन करने के लिए जोर दी गई।





















