फॉलो करें

*लखीमपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित मेट्रिक के परीक्षा में संतोष जनक*

69 Views

लखीमपुर 22 मई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणामों में लखीमपुर जिले का परीक्षा परिणाम कुल 75.79 प्रतिशत रहा। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 17873 छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाया था। आज आए परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर 4893, द्वितीय स्थान पर 6784, और तृतीय स्थान पर कुल 1869 के साथ कुल 13546 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम जिले का संतोषजनक रहा। परीक्षा परिणाम में इस बार लखीमपुर जिले को कुल 5 टॉपर मिले। समूचे असम में चौथे स्थान पर लखीमपुर सोनापुर पुखरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्र राजीव पॉल रहे, जिसे कुल विषयों में 591अंक मिले। पांचवे स्थान पर सेंट मैरिज हाई स्कूल किनोरी दत्ता है, उन्हें कुल विषयों में 590 अंक मिले। आठवें स्थान में धौलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुलदीप हजारिका ने कुल विषयो में 587 अंक प्राप्त किए है।वही शहर के मध्य स्थित ब्रुक फील्ड स्कूल की छात्रा पलक जाजू ने कुल विषयो में 586 अंक प्राप्त कर नौवे स्थान हासिल किए है। वही सेंट मैरिज इंग्लिश स्कूल की छात्रा अंकिता सैकिया ने कुल विषयो में 586 हासिल कर नौवे स्थान प्राप्त किए है। इन छात्र छात्राओं के उपलब्धि पर शहर के विभन्न दल संगठनों द्वारा अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल