135 Views

लखीमपुर 23 मई लखीमपुर के जाने माने रक्तदान संस्था शियुज मित्रा द्वारा प्रतिष्ठित बयक्तिगत चिकित्सालय समर्पित के मालिक के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 50 वृक्षारोपण रोपण सुरक्षित तोर पर किया गया।प्रारंभिक सदस्यो के उपस्थिति में संपन्न बढाकारा शंकरदेव आदर्श विद्यालय प्रांगण में ये शुभ कार्य सम्पन्न किया गया। शीउज मित्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जनहित में परिवेश से आधारित अपने माता पिता,के याद में या जन्म दिन सालगिरह के अवसर पे अगर कोई चाहे तो ये नेक कार्य कर सकता है।इसके लिए मित्रा द्वारा भरपूर सहयोग लिया जाएगा।




















