रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 23 मई को राष्ट्रभाषा प्रभाकर हिंदी एम ई विद्यालय में अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आर ओ प्लांट लगाकर इस विद्यालय में करीब 350 गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं। इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था का शुभारंभ किया। इस आर ओ प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन स्थानीय पार्षद श्रीमती स्निग्धा दायमारी और क्लब प्रेसिडेंट प्रेम कान्त चौधरी ने किया । ज्ञातव्य हो कि यह योजना क्लब ने पिछले साल से शुरू किया तथा मालीगांव के दो सरकारी स्कूलों में आर ओ प्लांट लगाया। इस साल इस कार्ययोजना के लिये क्लब ने पंडित विक्रम घोष का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “सुर ताल संगम” का आयोजित किया था। जो रोटरी लिटरेसी मिशन ऑफ इंडिया के तहत सरकारी विद्यालयों में हैप्पी स्कूल के कुल नौ तरह के क्रियाकलाप के अंतर्गत एक मुख्य कार्य है बच्चों को विद्यालय में सेफ ड्रिंकिंग वाटर का व्यवस्था करना मुख्य कार्य है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार झा ने स्वागत संबोधन किया ।मुख्यअतिथि ने इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा की और क्लब अध्यक्ष ने इस पर विस्तृत रूप से सभा में उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को जानकारी साझा किया । क्लब की ओर से बरिष्ट रोटेरियन जयब्रत बनर्जी, संजीव कलिता, विनीता अग्रवाल, सुरजीत देब और कृष्णेदु राय उपस्थित थे वहीं विद्यालय की ओर से उषा रानी गोस्वामी, मानषी दास, हिमानी तिवारी, निरंजना जैन प्रवीण कुमार झा और बंटी शर्मा उपस्थित थे। रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव
संजय कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।