116 Views
होजाई:नबनिता कलिता के पिता कृष्णकांत कलिता चाय की दुकान चलाते है और मां दीप्ति कलिता अपने स्वामी के कार्य में सहयोग करती है । घर का खर्चा उसी छोटी से दुकान से चलता हैं फिर भी पिता माता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी । बेटी को भी मालूम है की अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। सेबा बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए दिन रात मेहनत की और इं २२ मई २०२३ को शंकर देव नगर हाई स्कूल से दसवीं परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन ६५.०१ प्रतिशत लाया और पूरे शंकर देव नगर में अपने स्कूल के साथ परिवार का भी मान बढ़ाया है ।





















