111 Views
असम के नीलांजना बेजबरुआ डांसर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित। एक बयान में नीलांजना बेजबरुआ ने बताया कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें “ओपन प्रतियोगिता” में उन्होंने दुसरा स्थान प्राप्त किया। इसके आधार पर उन्हें डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से डांसर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया एवं उनका कहानी डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक में शामिल किया गया। इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित करने के लिए उन्होंने डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक कमेटी को धन्यवाद दिया । एवं नीलांजना बेजबरुआ बहुत ही खुश हैं । उन्होंने बताया कि उन्हें चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चन्द्र नाथ जी ने बधाई दिया हैं।




















