फॉलो करें

आंगनबाड़ी के जिला पदाधिकारी के कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन 

88 Views

शिलचर 25 मई: २३ मई को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के चार दिवसीय कार्य अवकाश के पहले दिन उधारबंद के करीब चार सौ कार्यकर्ताओं ने शिलचर मेहरपुर में जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.  २४, २५, २६ मई को सभी जिलों के कार्यकर्ता व सहायिकाएं प्रदर्शन में शामिल होंगे.  गौरतलब है कि २२ मई को विभागीय अधिकारियों ने गुवाहाटी में यूनियन नेतृत्व से मुलाकात की थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे काम बंद करने के फैसले पर अड़े रहे. अगर इसके बाद भी सरकार चुप रही तो इससे बड़ा आंदोलन होगा।  मांगों में सरकारी कर्मचारियों की मान्यता तक न्यूनतम १० हजार रुपये मासिक मानदेय, सेवानिवृत्ति के दौरान बकाया राशि का तत्काल भुगतान, सभी केंद्रों का जीर्णोद्धार, मिनी केंद्र कर्मियों को नियमित कर्मियों का दर्जा देना आदि शामिल हैं.  आज की रैली में असम स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स एसोसिएशन, काछार जिला अध्यक्ष दीप्ति सिन्हा, गायत्री भट्टाचार्य, मोनिका चक्रवर्ती, सीटू सुप्रिया भट्टाचार्य, विद्युत देव, डेमोक्रेटिक वीमेंस एसोसिएशन की प्रतिमा पालित अभिजीत गुप्ता व अन्य ने अपने विचार रखे.  एकजुटता संदेश में कर्मचारी शिक्षक समन्वय संघ के रंजन दास, शांतो पाल व अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल