कोकराझार, 26 मई। फकीराग्राम मे पुलिस की ओल्टो गाड़ी के चपेट मे आने से सात साल की छात्रा की मौत।
कोकराझार जीले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत शक्तिआश्रम जेबी स्कूल की क्लास एक की सात वर्षीय छात्रा साहिदुल खंडकर की पुत्री सेहनस खंडकर स्कूल से घर जाते समय सिंगिंमारी गांव मे ओल्टो संख्या (AS19 E 0998) की चपेट मे आने से मौत हो गया। ओल्टो गाड़ी को गोसाईगाँव कोट मे डिप्टी कर रहे एएसआई नुमल बरुवा चला रहा था। एएसआई नवल बरुवा फकीराग्राम पुलिस के जिम्मे मे है। वही शव को फकीराग्राम पुलिस ने अपने कब्जे मे कर के शव परिषण के लिए कोकराझार भेज दिया है। वही काफी संख्या मे लोग फकीराग्राम थाने के बाहर इकट्ठा हुवे है वही लोगो और कई दल संगठनों ने शराब के नशे मे गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस के एएसआई नुमल बरुवा का मेडिकल कराने के लिए कोकराझार लेजाया गया है। मेडिकल के बाद ही पता चल पायेगा गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन किया था या नहीं।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार