दुमदुमा 27 मई :– तिनसुकिया जिला के फिलोबाड़ी में एक बहू ने अपनी सासु को धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार फिलोबाड़ी थाना क्षेत्र के रुपजान गांव की निवासी निरदा सैकिया (68) की छोटे पुत्र वेदांत सैकिया की पत्नी निहारिका गोगोई सैकिया ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर अपनी सासु को लहुलुहान कर दिया । हल्ला गुल्ला सुन कर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए और इसकी सूचना फिलोबाड़ी थाने में दी । पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घायल निरदा सैकिया को फिलोबाड़ी अस्पताल भेज दिया ।और बहू निहारिका गोगोई सैकिया को पकड़ कर थाने ले गई । जबकि निहारिका का पति वेदांत सैकिया फरार हो गया । बहू निहारिका ने अपनी सासु निरदा सैकिया को धारदार हथियार से मुख ,हाथ और पैर में जगह जगह काट दिया जिससे निरदा लहुलुहान हो गई । इस पड़ोस और गांव वालों ने बहू को कठोर दंड देने और उचित न्याय की मांग की है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 28, 2023
- 11:51 am
- No Comments
फिलोबाड़ी में बहू ने अपने सास को जान से मारने की कोशिश की। किया लहुलुहान।
Share this post: