सिलचर जिला कांग्रेस कमेटी, इंदिरा भवन सिलचर में आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई। प्रारंभ में एपीसीसी उपाध्यक्ष अरुण दत्त मजूमदार, पूर्व मंत्री अजीत सिंह, एपीसीसी प्रवक्ता संजीव रॉय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अमिताभ सेन, मोनिकांत सिन्हा, सिमंत भट्टाचार्य और सिलचर कांग्रेस कमेटी के सभी फ्रंट विंग सहित अन्य ने नेहरूजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। नेहरूजी के जीवन इतिहास पर जिला कांग्रेस की पहल पर ‘द रियल आर्किटेक्ट ऑफ नेशन’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों और बलिदानों पर प्रकाश डाला। अवलोकन के दौरान नवीना मजूमदार, विद्यावती रविदास, राजा लस्कर, हेमंत सिंह, राजेश सिन्हा, निशि कांटो सरकार, अब्दुल है लस्कर, ज्योतिलाल दास, अमरुल हक, मोइनुल हक, पाखी पॉल और अन्य उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 28, 2023
- 11:52 am
- No Comments
पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की साठवीं पूण्यतिथि मनाई गई
Share this post: