विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति असम की दो दिवसीय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शंकरदेव शिशु निकेतन रंगिया में किया गया। सभा में शंकरदेव स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ध्रुवज्योति बरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभा के उद्घाटन सत्र में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी ने प्रस्तावना रखते हुए कहा मातृभाषा माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हुए एवं आचार्यों के अथक परिश्रम से विद्या भारती के छात्रों ने राज्य के परीक्षा परिणाम में विशेष स्थान प्राप्त किया है। उद्घाटन सत्र में समिति के अध्यक्ष डॉ रामानन्द दास एवं मंत्री कुलेंद्र कुमार भगवती मंचस्थ रहे।
वार्षिक साधारण सभा में समिति के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन महामंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती ने प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता में ऑडिट रिपोर्ट व बजट प्रस्तुत किया। प्रान्त स्तरीय विभिन्न विषय के प्रमुखों ने सभा में कार्यवृत्त प्रस्तुत किया। साधारण सभा में विभाग निरिक्षकों सहित निकेतनों के प्रधानाचार्य एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।