फॉलो करें

डा टविंकल साहू ने कालीनगर चाय बागान में नियुक्ति समाज में छायी खुशी की लहर

119 Views

सिलचर दास कॉलोनी निवासी समाजसेवी रंजीत प्रसाद साहू एवं उषा साहू की ज्येष्ठ पुत्री डॉ  ट्विंकल साहू डोलू  कालीनगर चाय बागान (Under Barkhola PHC Health Center) में नियुक्त हुई है । उनकी नियुक्ति से पूरे बाराक घाटी साहू समाज मे हर्षोल्लास का माहौल है । उनकी इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा , नई दिल्ली के राष्ट्रीय युवा कार्यकरी अध्यक्ष व बाराक घाटी तेली साहू समाज के संस्थापक अध्यक्ष  व युवा समाजसेवी व्यवसायी मनोज कुमार साह ने उनको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी इस योग्यता से समाज मे एक क्रांति की लहर आएगी आप ओरो बच्चे के लिए प्रेरणा बनेगी ।  उनको बधाई देने वाले में चंदन साहू , परीक्षित साहू, छोटेलाल साहू, मनोज साहू, मदन साहू,रोहन साहू, राधेश्याम साहू,अजित साहू,संजय प्रसाद साहू, रंजीत तेली, समीरण साहू धनंजय तेली, रंजन तेली , संकर तेली,घमण तेली, किरण तेली असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ।  राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ।सभी लोगो ने बधाई दी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल