130 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 26मई:बीते 22 मई से मारवाड़ी युवा मंच तिनसुकिया प्रगति शाखा द्वारा तिनसुकिया के बंगाली गर्ल्स हाई स्कूल में 5 दिवसीय सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स के कार्यशाला का आयोजन किया ।इस प्रशिक्षण में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपने खुद को आत्मरक्षा की जाए उसके प्रति जागरूक की गई।।
कार्यशाला के अंतिम दिन मारवाड़ी युवा मंच तिनसुकिया प्रगति शाखा ने लगातार 5 दिनों से बच्चो को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक मनोज साह और प्रशिक्षक गुनगुन यादव को मानपात्र ओर फुलाम गामोछा से सम्मानित किया । इस दौरान मारवाडी युवा मंच तिनसुकिया प्रगति शाखा की अध्यक्ष नीलम शर्मा सभी को कार्यक्रम सफल बनाने लिए धन्यवाद दिया।