कोकराझार, 5 जून। आज बिश्व के बिभिन्न इलाको के साथ साथ कोकराझार जिले मे बिश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया वही फकीराग्राम के राभापारा के बोडोफा हाई स्कूल मे कोकराझार जिला यूपीपीएल युथ समिति के सोजाने से कोकराझार जिला यूपीपीएल के उपाध्यक्ष रुधिर दैमारी एव यूपीपीएल के कार्यकर्ता एव बोडोफा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक,टीचर एव बिद्यार्थियों ने पौधा रोपण किया वही फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के सोजाने से फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे फकीराग्राम शहर मे सफाई अभ्यान चलाया गया फकीराग्राम शहर मे वाटोर नाट हुवा वही फकीराग्राम के मज़ादुर यूनियन मे स्वागत एनजीओ के तरफ से बिद्यार्थियों के बिच चित्रकाला कार्यकम का आयोजन किया गया वही स्वागत एनजीओ ने पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान पौधा लगाए।फकीराग्राम शहर के संसान घाट मे पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही फकीराग्राम थाना, फारेस्ट सहित बिभिन्न स्कूलो मे पौधारोपण कार्यकर्म के दौरान पौधा रोपा गया।





















