फॉलो करें

डिब्रूगढ में सीआरपीएफ 171 वीं बटालियन ने शहीद बालमुकुन्द के नाम पर किया रोड का नामकरण

96 Views
डिब्रूगढ , 6 जून 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ स्थित सीआरपीएफ 171 वीं बटालियन द्वारा शहीदों के वीरगाथा को यादगार बनाने हेतु शहीद बालमुकुन्द के नाम पर डिब्रूगढ़ जिले में एक सड़क का नामकरण किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रशान्त फुकन एवं अन्य अतिथि साकेत पात्रा , नगरपालिकाध्यक्ष, डिब्रूगढ़ तथा  उषा जी ( पत्नी शहीद बालमुकुन्द) शामिल हुई । मुख्य अतिथि को राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन, रेंज डिब्रूगढ़ एवं समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट, 171 वीं बटालियन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । शहीद बालमुकुन्द के संबंध में समीर कुमार श्रीवास्तव,कमाण्डेन्ट 171वीं बटालियन ने बताया कि इनका जन्म 05 मार्च 1963 को डिब्रूगढ़ जिले के अमलापट्टी में हुआ था । इनके सीआरपीएफ 63 वीं बटालियन में तैनाती के दौरान 02 दिसम्बर 1998 को आतंकवादियों ने 63 वीं बटालियन की एक गाड़ी  जिसमें जवान ड्यूटी के लिए जा रहे थे , के उपर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । जिसमें शहीद बालमुकुन्द अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त  हुए ।  शहीद बालमुकुन्द के नाम पर इस रोड का नामकरण करने से आम लोगों में भी देश भक्ति एवं कर्तव्य परायणता का भावना जागृत हुई है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद बालमुकुन्द के याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्य अतिथि विधायकप्रशान्त फुकन के द्वारा शहीद बालमुकुन्द के परिवारजनों  को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ-ही-साथ शहीद बालमुकुन्द के मार्ग के नामकरण का अनावरण किया गया। इस अवसर पर संजय मरवण(द्वितीय कमान अधिकारी), केरिपुबल, रविचन्द्र आर. (उप कमाण्डेन्ट), केरिपुबल 171 वीं बटालियन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल