जनगणना के समय सरकारी जनगणना कर्मियों के सहयोग के लिए मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति की ओर से घुंघुर जी पी में पूर्ण कालीन कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे। जिनका काम होगा इस बात को ध्यान रखना की, सबकी मातृभाषा सही लिखी जाए, हिंदीभाषी की मातृभाषा हिंदी ही लिखी जाए । 1 फरवरी को प्रदीप गोस्वामी की अध्यक्षता में समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण नुनिया के निवास पर घुंघुर एरिया की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इस बात को लेकर विस्तृत चर्चा की गई कि प्रत्येक बार जनगणना में हिंदीभाषियों की मातृभाषा बदल दी जाती है, इसलिए आंकड़े में हिंदीभाषियों की जनसंख्या सही दिखाई नहीं पड़ती है। सभा में निर्णय लिया गया कि उपस्थित सभी सदस्य कम से कम 13 लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें मातृ भाषा की महत्ता एवं सम्मान के बारे में जागरूक करते हुए, उन्हें भी अगले 13 तक यह संदेश पहुंचाने का अनुरोध करेंगे। इसी प्रकार 13 लोगों की ये चेन घर-घर तक पहुंचेगी।
आने वाले दिनों में मेहरपुर, फकीरटीला, बारिक नगर, शिलकुड़ी, धरमखाल, चातला बस्ती, दुर्गा कोना, बोराखाई, शिलडूबी आदि सभी गांव-बस्ती में इसी प्रकार की सभाएं करके जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित अन्य विशेष व्यक्तियों में राम सिंहासन चौहान, सुभाष चौहान, गणेश लाल छत्री, जवाहरलाल पांडेय, दीनानाथ कुर्मी, प्रभुनाथ वर्मा, संजीव नुनिया, रितेश नुनिया, शिवकुमार, नारायण कुर्मी, दयाराम नुनिया, श्रवण कुमार, पन्नालाल सोनार, जयप्रकाश सोनार आदि उपस्थित थे।