फॉलो करें

विश्व हिंदू परिषद विश्वनाथ जिला का महत्वपूर्ण सभा संपन्न

89 Views

*विश्वनाथ,12 जून :  विश्व हिंदू परिषद विश्वनाथ जिला समिति का कल विश्वनाथ चारिआलि नगर के चौराहे पर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आज अपराह्न 4 बजे महत्वपूर्ण सभा हुई। इस सभा जिला समिति के पदाधिकारी , प्रखंड समिति के पदाधिकारी , खंड समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ तेजपुर विभाग संगठन मंत्री शशीकांत पांडे मौजूद थे। सर्वप्रथम  विश्वनाथ जिला समिति के सचिव इंद्रजीत गुप्ता ने जिला अध्यक्ष स्वपन राजखोवा, विश्वनाथ नगर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह,तेजपुर विभाग के संगठन मंत्री शशीकांत पांडे को मंचासिन कराया। इसके बाद मंचासीन पदाधिकारियों ने भारत माता, प्रभु श्री रामचंद्र और गुरु जी के प्रतिछवि में दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया । इसके बाद स्वपन राजखोवा, प्रभुनाथ सिंह , शशीकांत पांडे को गामोछा से अभिनंदन किया गया। सभा के अध्यक्ष स्वपन राजखोवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद् के विश्वनाथ जिला के सांगठनिक नींव को मजबूत करने और धर्म रक्षा निधि से ही संगठन आगे बढ़ेगा। विश्व हिंदू परिषद के जो  आयाम है ,वह दायित्व से  कार्य करेंगे तभी यह संगठन आगे बढ़ेगा। उन्होंने हिंदू धर्म में हो रहे विभिन्न गंभीर विषयों पर चर्चा की।सभी हिन्दू को संगठित होने का आह्वान किया। तेजपुर विभाग संगठन मंत्री शशीकांत पांडे ने जय श्री राम का ध्वनि का जयकारा लगाते हुए कहा सभी को विश्व हिंदू परिषद के कार्य करने पहले अपने परिवार,गांव और समाज के हिंदू लोगों को संगठित करना पड़ेगा और अपने को हिंदू कहकर संबोधित करने से ही हम आगे बढ़ पाएंगे। इसी सभा में जिला सचिव इंद्रजीत गुप्ता ने विश्व हिंदू परिषद विश्वनाथ जिला खाली हुए (पद) आयाम को सर्वसम्मति से धर्माचार्य अर्चक   को विश्वनाथ धर्म प्रचार – प्रसार प्रमुख के रूप में घोषित किया।इस मौके पर  विश्वनाथ जिला के कोषाध्यक्ष बजरंग रौनियार, प्रचार प्रमुख संतोष कुमार महतो , विश्वनाथ जिला के उपाध्यक्ष क्रमशः ईश्वर बरुआ, सीमांत शइकीया , मठ – मंदिर प्रमुख शिबू चंद्र दे, मातृ शक्ति प्रमुख स्वप्ना साइकिया, कुंज राजखोवा नेउग और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।*

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल