प्रे.सं.लखीपुर,१४ जुन: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के, पैलापूल स्थित नेहरू कॉलेज पैलापूल में , आंतरिक गुणवत्ता मुल्यांकन विभाग, एन सी सी, और मणिपुरी विभाग द्वारा एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई इस जागरूकता सभा में शिलचर महिला कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. मनोज पाल, प्रधान वक्ता तथा मुख्य अतिथि एवं हरिनगर अस्पताल के अनुमंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ.देबोज्योति नाथ विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उक्त जागरूकता सभा में डा.मनोज पाल ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए कहा कि , रक्त दान से अनेकों जीवन बचाया जाता है, तथा रक्त दाता को भी इसके लिए आनंद का अनुभव होता है। वंही सभा के अध्यक्ष डॉ.शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने बक्तब्य में रक्तदान के बारे में सविस्तार बताते हुए कहा कि ,जब कोई असहाय मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर,रक्त की आपूर्ति हो जाती है, तब उस व्यक्ति को नया जीवन मिलता है, उस समय वह अपने आपमें, रक्तदाता का धन्यवाद करता है। कुल मिलाकर रक्तदान को जीवन दान भी कहा जाता है। उन्होंने सभी स्वस्थ्य ब्यक्तियों को रक्तदान शिविरों में आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया। आज के इस जागरूकता सभा में बराक घाटी स्वैच्छिक रक्तदाता मंच के लखीपुर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 15, 2023
- 3:22 pm
- No Comments
नेहरू कॉलेज पैलापुल में रक्तदान के लिए जागरूकता सभा आयोजित
Share this post: