फॉलो करें

गुवाहाटी और बेंगलुरु के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन

356 Views

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुवाहाटी और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन 18 जून को एक ट्रिप के लिए चलेगी।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05698 (गुवाहाटी- एसएमवीटी बेंगलुरु) 18 जून को गुवाहाटी से 23.10 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा जंक्शन, काटपाडी जंक्शन स्टेशन होते हुए 21 जून को एसएमवीटी बेंगलुरु 15:30 बजे पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे। इसमें एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड सीटिंग कोच होंगे। इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षासूची वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+31°C
Low cloudiness
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल