फॉलो करें

माँ नारायणी की अखंड ज्योति शिलचर पहुंची गाजबाजे के साथ हुआ अभिनंदन

43 Views

श्री नारायणी शक्ति धाम सेवा टृस्ट द्वारा मेहरपुर में माँ नारायणी सहित अनेक मंदिर बनाये गए हैं इसकी तैयारियां सभी पूरी हो चूकी है लेकिन इंद्र देव के कोप के कारण समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल एंव विष्णु जालान फैंसी बाजार राणी सति मंदिर से अखंड ज्योति लेकर वृहस्पति वार को सङक मार्ग से रवाना हुए लेकिन शिलचर के रास्ते में भूस्खलन होने के कारण सोनापूर से वापस लौट गए। बीवीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल से संपर्क किया गया तो मेघालय नुमस्लांग में अपने टृरांजीट अतिथि ग्रह में उनके लिए व्यवस्था की गई। किसी तरह दुसरे दिन रात में शिलचर पहुंचे। माँ नारायणी मंदिर की भूमि दाता सीता देवी रतनलाल जालान के निवास पर गाजे बाजे के साथ अखंड ज्योति भजन गायिका उमा बिरजूका सहित पचास महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए लाया गया।

पंडित ओम प्रकाश जोशी ने बारी बारी से उपस्थित जोङों को पूजन कराया। बबीता अग्रवाल ने सभी भक्तों को तीलक लगाया। माँ नारायणी मंदिर में अखंड ज्योति स्थापित करने के बाद आरती की गई। प्रसाद वितरण के बाद जलपान कराया गया। अखंड ज्योति कलश यात्रा के दिन मेहरपुर ले जायेंगे।
    भंयकर बारीश के कारण पंचदिवसिय कार्यक्रम कैसे किया जायेगा इसका निर्णय टृस्ट बोर्ड आपातकालीन बैठक में किया जायेगा क्योंकि गोहाटी सहित संपूर्ण पूर्वोत्तर एवं दिल्ली से माँ राणी सति दादी एवं बाबोसा महाराज के मंदिरों की स्थापना 21-25 जून को की जायेगी। v

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल