58 Views
होजाई, शंकर देव नगर, १७ जून: कल होजाई जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज में छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया । जागरूकता न होने के कारण हर रोज नए नए दुर्घटना हो रहा है । सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए जिसमें मुख्यतः हेलमेट पहनना, रेड लाइट को नियम से क्रास करना, मदिरा पान कर के वाहन न चलाए, रफ ड्राइविंग न करना और इसके साथ ट्रैफिक नियम कानून व्यवस्था को पालन करना इत्यादि संदेश के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।