विजय नगर में श्री महावीर अगरबत्ती उद्योग से एवं अमीन गाँव में उपहार टी कम्पनी की ओर से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान सम्पर्क एवं निधि चेक उमेश चंद्र पोरवाल एवं विहिप के कार्यकर्तागण ने ग्रहण किया तथा उन्हें श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर उमेशचंद्र जी ने कहा कि
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत सभी धर्मप्रेमी, रामप्रेमी भक्तजनों सपरिवार प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण के लिए अपना- अपना समर्पण अवश्य कर लिया होगा!
*🕉 अयोध्या में श्रीराम का मन्दिर जैसा बन रहा है, वह ऐश्वर्य का एक अद्भुत उदाहरण होगा!*
*🕉 जैसी न्यू नगरी बसाई जा रही है, वह सम्पूर्ण विश्व में एक अनोखा उदाहरण होगा!*
*🕉 यह वैसा ही अद्भुत होगा, जैसी प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी थी!*
*🕉 मन्दिर प्रांगण में एक संग्रहालय होगा!*
*🕉 उच्च कोटि का पुस्तकालय होगा, जहाँ लोग विश्वभर से शोध के लिए अध्ययन कर सकेंगे!*
*🕉 उत्तम एम्फिथीएटर होगा! गौशाला बनेगी! आरोग्य केन्द्र होगा!*
*🕉 नगर की ऐसी योजना बनी है कि सरयू नदी का रिवरफ्रन्ट भी दर्शनीय होगा!*
*🕉 अयोध्या में 1200 एकड़ में वैदिक नगर योजना सिद्धांतों पर आधारित नया मॉडल सिटी विकसित किया जाएगा!*
*🕉 धार्मिक एवम् पर्यटन के आयामों को ध्यान में रखकर नवीन हरित नगर का विकास उत्तर प्रदेश सरकार करेगी!*
*🕉नगर योजना, नगरीय स्वरूप, भवन-निवेश, सड़क, उद्यान इत्यादि रामायण और वैदिक वास्तुकला के अनुरूप विकसित होंगे!*
*🕉आगामी 30 वर्षों की नगर विकास योजना बनाई जा रही है!योजना बनाते समय नगर की मूल सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का ध्यान रखा जायगा!*
*🕉रिवरफ्रण्ट एवम् यात्रियों के लिए परिक्रमा मार्ग का विकास भी किया जाएगा! सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के मध्य मनोरंजन की सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा!*
*🕉अपने समस्त वैभव के साथ श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर 2023ई. तक बनकर तैयार हो जाएगा!*
*🕉इसलिए बन्धुओं यह हम सबके लिए बडे़ सौभाग्य का दिन है हमसब यह पीढ़ी के समय मन्दिर निर्माण हो रहा हम सब के द्वारा भी कुछ गिलहरी जैसा योगदान समर्पण निधि हमारे व्यक्ति एवं परिवारजनों का सहयोग भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण में लग जाये हमारा मानव जीवन सफल हो जायेगा!*
*🕉बन्धुओं रामजी के दूत की टोली आपके दरबाजे पर आयेगी उनको अपनी श्रद्धा अनुसार 10/ 100/ और 1000/ के कूपन है एवं हजार से ज्यादा सहयोग करने वालों के लिए रसीद है लेकर सहयोग करे!*
*🕉यह अभियान 15 जनवरी से शुरू हुआ 27 फरवरी 2021 तक पूर्ण होगा! हमारी आहुति इस महाअभियान में पवित्र मन से पवित्र हृदय से तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा रोज आरती में कहते हैं, आज समय है प्रभु श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण करने का, समर्पण अवश्य करें। उपरोक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल ने प्रदान की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- February 6, 2021
- 7:47 am
- No Comments
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा, मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान जारी
Share this post: