फॉलो करें

दीवान चाय बागान में आदर्श विद्यालय का हुआ उद्घाटन

115 Views

प्रे.सं.लखीपुर,२० जुन: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दिवान चाय बगान इलाके में सी बी एस ई बोर्ड के अधीन असम सरकार  के परिचालन में आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन राज्य के अबगारी, मीन एवं परिवहन विभाग के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने फीता काटकर किया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। कछाड़ जिला के जिलाधिकारी तथा इस आदर्श विद्यालय के अध्यक्ष रोहन कुमार झां की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में मुख्य अतिथि असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य तथा कछाड़ जिले के जिलाधिकारी रोहन कुमार झां, लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, दिवान चाय बगान के महाप्रबंधक, नेहरू कॉलेज पैलापूल के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती, काछाड़ जिला विद्यालय निरीक्षिका साबिना यास्मिनारा, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला कलक्टर अंतरा सेन, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति ने मूख्य अतिथि एवं विशेष अतिथिओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। आज के इस उद्घाटन समारोह में इलाके के शिक्षक तथा अभिभावकों सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। इस नए आदर्श विद्यालय ने शुरुआती दौर में कक्षा १ में ८० और कक्षा ६ में ८० , विद्यार्थियों का चयन कर ,दो कक्षाओं की पढ़ाई आरंभ हुआ है। विधायक कौशिक राय ने अपने बक्तब्य में बताया कि क्षेत्र के दिवान इलाके में और भी कई एम ई स्कुलों को हाई स्कूल में उन्नति करण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि चाय बगान इलाके के लोगों के लिए केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाना केवल कठिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन था, इसी परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने सरकार के विभागीय मंत्री तथा मुख्य मंत्री से, इस क्षेत्र में आदर्श विद्यालय का मांग किया था, जिसमें वे सफल हुए। किया था, जिसमें वे सफल हुए।विभिन्न वक्ता विधायक कौशिक राय के कार्यकुशलता का बखान करते हुए नहीं थके। असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने अपने बक्तब्य में कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर इस आदर्श विद्यालय ने अपना यात्रा प्रारंभ किया है, उनके अनुसार पुरे असम में कुल १८ नए आदर्श विद्यालय का उद्घाटन १९जुन से २५जुन तक किया जा रहा है, इसी कड़ी में कछाड़ जिले में एकमात्र लखीपुर क्षेत्र का यह विद्यालय है। उन्होंने ने सभी उपस्थिति से इस आदर्श विद्यालय को सही रूप से परिचालन तथा शिक्षा की विकास पर अपने अपने योगदान का अपील किया। जिलाधिकारी तथा आदर्श विद्यालय दिवान का प्रवंधन समिति के अध्यक्ष रोहन कुमार झां ने  कहा कि विधायक कौशिक राय के अथक परिश्रम से आज एक पिछड़े हुए चाय बगान में सीबीएसई के पाठ्यक्रम का विद्यालय प्राप्त हुआ है। अंत में विद्यालय निरीक्षका साबिना यास्मिनारा ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल