फॉलो करें

योग भगाए रोग, सूर्या फाऊण्डेशन द्वारा योग सप्ताह

79 Views
सूर्या फाउण्डेशन एक सामाजिक संस्था हैं जो देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य संस्कार, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण जैसी अनेक गतिविधियों पर काम करता है। इस वर्ष २१ जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को  वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर  वन हैल्थ, वन वर्ड को लेकर देश भर के 18 राज्यों के 320 गांवों के 500 कार्यकर्ताओं द्वारा 50 हजार लोगों को योगा अभ्यास कराने जा रहा है। यह 16 जून से 21 जून सूर्या फाऊण्डेशन योग सप्ताह  चला रहा है। जिसके तहत काशी क्षेत्र के 12 गांव में सूर्या फाउंडेशन द्वारा योगा का कार्यक्रम 16 जुन से चलाया जा रहा है। जिसमें 1559 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया और वृहद रूप में 21 जून को कादीपुर में 500 लोगों का  कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय गौ सेवा प्रमुख श्रीमान अरविंद सिंह जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगे। शिविर में योग साधकों को दैनिक जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न यौगिक क्रियाओं ,आसन, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं ध्यान का सामूहिक अभ्यास करवाकर होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है ! इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम  *”वसुधैव कुटुम्बकम्”* के सिद्धांत पर वन हेल्थ- वन वर्ल्ड पर आधारित रहेगी । जिसके तहत योग अभ्यास साधकों एवम आमजन को नियमित करवाया जा रहा है!
आयुष  मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बताए गए कॉमन प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास क्रम रहेगा ! योग के माध्यम से स्वास्थ्य भारत की कल्पना को मजबूत करेंगे एवं अपनी रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाएंगे! इस बात की जानकारी सूर्या फाउंडेशन के काशी क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्रीमान गजानंद चौहान  ने प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल