58 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी । योग से उम्र का कोई संबंध नहीं है, योग से किसी दल का भी कोई संबंध नहीं है, किसी धर्म से कोई संबंध नहीं है, किसी जाति से कोई संबंध नहीं है , ना ही किसी राष्ट्र से कोई संबंध है, योग सबके लिए है, योग से सीधा शरीर का संपर्क है , योग और व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर स्वस्थ रहने से मन विचार शुद्ध होता है और मन विचार शुद्ध होने से हम अच्छा काम कर सकते हैं , देश हित में काम कर सकते हैं, समाज हित में काम कर सकते हैं , हर चीज हमारा अच्छा ही होगा, किसी भी देश के लिए स्वास्थ्य ठीक होना अच्छी बात है , क्योंकि देश की उन्नति नागरिक से होता है और इसलिए नागरिकों का स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी होता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा पश्चिम सोनाई द्वारा बरमबाबा मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, इस अवसर पर उपरोक्त बातें असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमीनुल हक लस्कर ने कही। उन्होंने कहा, सही व्यक्ति को समाज हित के लिए देश हित के लिए किसी भी उम्र के लोगों को योग करना चाहिए, योग हमारा शरीर के लिए बहुत उपकारी है। इस अवसर पर पश्चिम सोनाई जिला परिषद के सदस्य मानव सिंह ने बताया हम योग से हम सभी निरोग रह सकते हैं , योग से हमारी स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है इसलिए हम सबको योग करना चाहिए आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है इसलिए हम लोग आज पश्चिम सोनाई मंडल द्वारा यह योग दिवस पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक संजीव सिन्हा ने सभी उपस्थित लोगों को योग के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया । साथी ही सभी को नियम बद्ध तरीके से योग कराया। इस अवसर पर पश्चिम सोनाई मंडल के सभापति प्रदीप दास समेत भाजपा के सभी स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।