फॉलो करें

आर्ट ऑफ लिविंग शिलचर शाखा के कार्यकर्ता द्वारा आज असम विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के उद्योग से सामूहिक योग ध्यान करवाया गया।

63 Views

शिव कुमार शिलचर 21 जून,आज पूरे विश्व में 9वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे विश्व में योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस साल योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। योग शारीरिक व्यायाम का एक प्राचीन अभ्यास है। योग अभ्यासों में शारीरिक व्यायाम जिन्हें आसन कहा जाता है। श्वास तकनीक और ध्यान भी शामिल हैं। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच सामान्य कल्याण और सामंजस्य को बढ़ाने का प्रयास करता है।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत…आर्ट ऑफ लिविंग शिलचर शाखा के कार्यकर्ता द्वारा आज असम विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के उद्योग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त मंच में योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग ध्यान करवाया गया। जिसमे  असम बिश्वबिद्यालय के प्राध्यापकों सहित करीब दो सौ अधिक संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर कंकना नाथ के सानिध्य में  सभी ने पूरी एकाग्रता के साथ योग किए।इसके अलावा शिक्षक सुमन पाल,निवेदिता विश्वास, सोभन बनर्जी,सुकलपा चक्रवती,तानिया मजूमदार,यशवंत देवनाथ, व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे प्रोफेसर ए. नथराजू,तथा प्रोफेसर जी .पी पांडे,प्रभारी कुलपति, प्रोफ़ेसर जयंत भट्टाचार्य, पृथीराज ग्वाला,जय कुमार कानू उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल