67 Views
होजाई, शंकर देव नगर,
22 जून २०२३: मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा द्वारा समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा मे 80% अंको से ज्यादा प्राप्त मेधावी छात्र छात्रोंओ का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। दसवीं में सुजल केजरीवाल, मानव सुरेका आस्था बजाज एवं 12वीं में उमा मोर, किसीका सरावगी, चारु सुरेका, माही खाखॊलिया, तनीश शर्मा का सम्मान उनके घरों में जाकर किया गया ।सम्मान के तहत फूलाम गमछा, मानपत्र व मिठाई प्रदान गई। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा के पूर्व अध्यक्ष कामाख्यालाल सरावगी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे अपना समय पढ़ाई में लगाएं। सरावगी ने कहा की दसवीं कक्षा के छात्रों की यह पहली सफलता है और इसके बाद कड़ी मेहनत लगन व निष्ठा पूर्वक अध्ययन करना चाहिए ताकि भविष्य में भी ऐसी सफलता मिले। वही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से यह भी कहा कि पढ़ लिख कर केवल अपने लिए नहीं सोचना चाहिए अपितु पूरे समाज हित के लिए भी कुछ करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को एक प्रेरणा मिले। किताबी ज्ञान के साथ-साथ बाहरी ज्ञान भी होना जरूरी है। बच्चों को अपने माता पिता ,शिक्षकों के बताएं मार्ग का अनुसरण कर आगे की पढ़ाई करनी चाहिए। सम्मान समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा के अध्यक्ष निरंजन सरावगी, सचिव प्रमोद मोर , मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा के पूर्व सचिव रमेश मुंदरा सह सचिव प्रवीण सरावगी, कोषाध्यक्ष दीपक चनानी, राजेश मोर, मनोज केजरीवाल, चिराग मोर ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। वही समाज के विशिष्ट परमानंद सुरेका, हीरालाल खाखोलिया, अशोक केजरीवाल, संतोष सरावगी, मनोज शर्मा गुड्डू, ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है वही सम्मान पाने वाले का जहां मनोबल बढ़ता है, वही आने वाली पीढ़ी को एक प्रेरणा मिलती है, मारवाड़ी सम्मेलन होजाई शाखा ने जो कार्यक्रम किया है, उनका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। उक्त जानकारी निखिल कुमार मुदंडा ने दी।