फॉलो करें

विवाद के बाद आदिपुरुष में बदल गए ‘हनुमान जी’ के डायलॉग्स

228 Views

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लोगों में फिल्म को देखने का जितना जोश था, वह पहले दिन ही धरा का धरा रह गया। फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों के पचड़े में फंस गई है। मूवी में हनुमान भगवान ‘तेल तेरे बाप का’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी दृश्यों और इस तरह के डायलॉग को सुनने के बाद लोगों का आदिपुरुष के मेकर्स और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर गुस्सा फूटा है। देशभर में ‘आदिपुरुष’ मेकर्स की फजीहत हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान हनुमान के संवाद बदले हुए नजर आ रहे हैं।

”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….” आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स में मेकर्स ने बदलाव कर दिया है. अब डायलॉग है.. ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही.’…..लेकिन लिप्सिंग ने सारा खेल खराब कर दिया है. सुनाई भले लंका दे लेकिन दिखाई बाप ही दे रहा है. इससे बड़ी चूक क्या ही होगी?हनुमान जी के हों या रावण के, मेकर्स उन पांच डायलॉग्स को चेंज करने पर काम कर डाला है, जो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी. फिल्म इन सभी चेंजेस के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. फिल्म के मेकर्स और मनोज मुंतशिर ने इन पांच डायलॉग्स को लेकर खासी नाराजगी झेली है. फिल्म पर जितना और जिस कदर प्रभाव पड़ना था वो पड़ चुका.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल