फॉलो करें

ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क लोटस मोबाइल मेडिकल बस सेवा जारी 108 शिविरों में अब तक 20 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

149 Views

गुवाहाटी, 23 जून। पिछले कई महीनों से असम के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के बीच नि:शुल्क लोटस मोबाइल मेडिकल बस सेवा निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित 108 शिविरों में 20 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। विशेष रूप से ग्रामीण अंचल में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से असम में निःशुल्क मोबाइल मेडिकल बस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीडीजी रमेश गोयल सेवा संस्थान की लोटस टीएमटी बार मेडिकल बस सेवा की ओर से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
बीडीजी मेटल एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन तथा सेवा संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी रमेश गोयल के नेतृत्व में लोटस टीएमटी बार की ओर से निःशुल्क मेडिकल बस सेवा आने वाले दिनों में नगांव में चार शिविर के बाद तीन गुवाहाटी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मेडिकल बस शिविर के प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि उक्त स्थान के जरूरतमंद लोग शिविर में पहुंचकर आई टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, डेंटल टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, ईएनटी टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी की सुविधा, जनरल ओपीडी, ईसीजी एवं एक्स-रे की सुविधा का लाभ इस मोबाइल मेडिकल बस के माध्यम से निःशुल्क ले सकते हैं। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच आनंदलोक हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। मेडिकल बस शिविर के प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि संबंधित स्थानों पर कार्यरत स्थानीय संगठनों ने निःशुल्क शिविरों को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वही संबंधित क्षेत्र के लोगों ने भी इस सेवा की खुले दिल से सराहना की तथा समय-समय पर इस तरह की बस सेवा के माध्यम से शिविरों का आयोजन करने की मांग की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल