फॉलो करें

श्री नारायणी शक्ति धाम का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

93 Views

 शिलचर 25 जून आज सुबह से नारायणी शक्ति धाम में पूजन हवन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। शक्ति धाम में बालाजी महाराज बाबोसा रानी सती राधा कृष्ण और शिवलिंग सहित शिव दरबार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पिछले 21 जून से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। आज भक्तों को महाप्रसाद भी खिलाया गया। सायं काल भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ।

1700 वर्ग फुट में निर्मित तीन तल्ला मंदिर में ग्राउंड फ्लोर में कार्यालय और पुरोहित आवास प्रथम तल पर देवी देवता तथा द्वितीय तल पर सभा गृह का निर्माण किया गया है। मंदिर बनाने का विचार 21 वर्षों पहले आया था, जमीन मिलने के बाद 2 साल के अंदर सपना साकार हुआ।

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा माँ नारायणी बाबोसा महाराज शिव पार्वती हनुमान एवं राधाकृष्ण मंदिरों का रविवार को दोपहर में उद्घाटन किया जायेगा। कोलकाता एवं राजस्थान के पांच पंडित पांचों मुख्य यजमानों को पूजन करवाने के बाद रविवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

   टृस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष दीनेश सरावगी ने बताया कि बाबोसा महाराज की अनन्य अराधिका मंजू बाइसा का भव्य स्वागत 24 जून को एयरपोर्ट से होटल तक गाजेबाजे के साथ किया गया। एक मूर्ति बबीता राजेन्द्र बुङाकिया के घर स्थापित की गई। रविवार को दो ओर मूर्तियों को स्थापित किया गया।

      रात में हंशी खुशी सभागार में मंजू बाइसा का भक्तों ने पंक्ति बद्ध होकर दर्शन किया तथा सभी ने पांव छुकर आशीर्वाद लिया। मंजू बाइसा ने अखंड ज्योति से बाबोसा महाराज के अलौकिक रूप का दर्शन करवाया।

   गोहाटी के सुप्रसिद्ध गायिका संतोष शर्मा एवं मनोज पंडित ने भजन संध्या में विभिन्न देवी देवताओं के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर में माँ नारायणी बाबोसा महाराज शिव पार्वती हनुमान एवं राधाकृष्ण मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन गोहाटी की सुप्रसिद्ध गायिका मुक्ता कसेरा द्वारा विभिन्न झांकियों के साथ संगीत मय मंगलपाठ किया गया जिसमें झांकियों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। बङी संख्या में महिलाओं ने परंपरागत वैशभुषा में भजन कीर्तन एवं नृत्य के साथ मंगलपाठ में  हिस्सा लिया। गायिका एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

     पांचों मुख्य यजमानों को कोलकाता तथा राजस्थान के पांच पंडित रोजाना पूजन करवा रहे हैं। गोहाटी के गायक मनोज पंडित तथा संतोष शर्मा द्वारा दो दिन संगीत संध्या आयोजित की जायेगी। बाबोसा महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंजू बाइसा के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम किया जायेगा।

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा माँ राणी सती बाबोसा महाराज शंकर पार्वती हनुमान एवं राधा कृष्ण मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 21-25 जून को पहले दिन रंगीरखाङी गोपाल अखाड़ा से मेहरपुर तक भव्य कलश यात्रा निकालने के बाद रात में माहेश्वरी सभा द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें 300 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यकारी अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता तथा राजस्थान से आये पांच पंडित दामोदर शास्त्री, विनोद कुमार शास्त्री, कृष्ण शर्मा कोलकाता से एवं झाबर मल जोशी रतनगढ़ राजस्थान से आकर पांचों मुख्य यजमानों को पूजन करवा रहे हैं।

     सीता देवी रतनलाल जालान माँ नारायणी, बबीता बिष्णु अग्रवाल हनुमानजी, आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई राधाकृष्ण, सुमित्रा देवी देवकीनंदन जालान बाबोसा महाराज तथा डा गरिमा विकास अग्रवाल शिव मंदिर के मुख्य यजमान थे। वृहस्पतिवार रात को स्थानीय गायकों द्वारा भजन कीर्तन किया गया,  बङी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा मेहरपुर में सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर मनमोहक एवं अत्याधुनिक मंदिर बनाया गया, 21 से 25 जून तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रथम दिन सैंकड़ों महिलाओं ने केसरिया साङी में गोपाल अखाड़ा से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। भजन कीर्तन एवं नृत्य के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।  मुख्य यजमान सीता देवी रतनलाल जालान सहित अनेक भक्तों ने परम्परागत वेशभूषा में पैदल, बाईक रैली से शोभायात्रा में हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि इंद्र देव के कोप के कारण समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल एंव विष्णु जालान फैंसी बाजार गुवाहाटी के राणी सती मंदिर से अखंड ज्योति लेकर वृहस्पतिवार 15 जून को सङक मार्ग से रवाना हुए लेकिन शिलचर के रास्ते में भूस्खलन होने के कारण सोनापूर से वापस लौट जाना पड़ा। बीवीसीएल के  मेघालय नुमस्लांग में ट्रांजिट अतिथि ग्रह में व्यवस्था की गई। किसी तरह शुक्रवार रात में शिलचर पहुंचे। माँ नारायणी मंदिर की भूमि दाता सीता देवी रतनलाल जालान के निवास पर गाजे बाजे के साथ अखंड ज्योति का भजन गायिका उमा बिरजूका सहित पचास महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए स्वागत किया।

    भंयकर बारिश के चलते पंचदिवसिय कार्यक्रम कैसे किया जायेगा इसको लेकर संशय हो गया था किंतु भगवान की कृपा से कार्यक्रम शुरू होने के बाद बारिश का प्रकोप कम हो गया। गोहाटी सहित संपूर्ण पूर्वोत्तर एवं दिल्ली से माँ राणी सती दादी एवं बाबोसा महाराज के मंदिरों की स्थापना 21-25 जून को होना तय था।

5 दिन चले कार्यक्रम में 21 जून बुधवार को कलश यात्रा  गोपाल अखाड़ा रंगिरखारी से प्रारम्भ होकर मेहेरपुर दादी मंदिर तक । रात 8 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ, माहेश्वरी सभा द्वारा दादी मंदिर प्रांगण में किया गया। 22 जून को शाम 5 बजे भजन संध्या स्थानीय गायको द्वारा दादी मंदिर प्रांगण में हुईं। 23 जून को दोपहर 2 बजे से मंगल पाठ श्रीमति मुक्ता कसेरा, गुवाहाटी के द्वारा झांकी के साथ दादी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। 24 जून दोपहर 4 बजे से हवन, मंजु बाईसा के सानिध्य में शाम 7 बजे भजन कीर्तन हंसी खुशी हॉल सनसिटी मेहेरपुर में मनोज पंडित और श्रीमती संतोषश र्मा द्वारा किया गया।

श्री नारायणी शक्ति धाम शिलचर के निर्माण में भूमिदाता- स्वर्गीय शंकरलालजी-बनारसी देवी जालान, आर्थिक सहियोग नीचला तल्ला देवकीनन्दन जालान,प्रथम तल्ला पिता स्वर्गीय माणकचन्द जी माता पान्नादेवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में पुत्र – विष्णु-बबीता अग्रवाल द्वारा, दुसरा तल्ला डा० विकास गरिमा अग्रवाल द्वारा एवं तीसरा तल्ला पुष्पादेवी दुदरिया तथा बाहरी दीवाल पुत्रो की पुण्य स्मृति में श्रीभगवती प्रसाद- आनंदीदेवी कानोई द्वारा कराया गया।

श्री नारायणी शक्ति धाम ट्रस्ट, शिलचर के ट्रस्टी हैं भगवती प्रसाद जी कनोई, गिरजा शंकर जी अग्रवाल,  रतनलाल जी जालान, राजेंद्र कुमार जी बुराकिया, दिनेश कुमार जी सरावगी, राजकुमार जी जालान (पाठशाला), विष्णु कुमार जी अग्रवाल, विष्णु कुमार जी जालान,  शैलेश जी पाटोदिया एवं  डॉक्टर विकास जी अग्रवाल।श्री नारायणी शक्ति धाम के निर्माण में मुख्य रूप से जिन्होंने आर्थिक सहयोग किया है उनमें बराक वैली सीमेंट लिमिटेड, अश्विनी अग्रवाल, राजेन्द्र जी बुराकिया, मनोज कुमार जी जालान (गुवाहाटी), मनोहर जी जालान (गुवाहाटी), राम अवतार जी बुराकिया (गुवाहाटी), श्रीमती सम्पत देवी दुगड़ (सुख सागर), सागरमल जी बुराकिया (गुवाहाटी), अशोक कुमार जी बगड़िया (अगरतला) परमेश्वर लाल जी, सांवरमल जी काबरा, कैलाश जी अग्रवाल (शिलांगपट्टी), मेसर्स विनायक सोलुसंस (Skipper), अजय, विजय सारावगी, मुकेश जी अग्रवाल (BVCL) एवं स्व० शांति लाल पटवा की स्मृति में आदि शामिल है।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफलतापूर्वक समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रतनलाल जालान कार्यकारी अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल उपाध्यक्ष दिनेश सराओगी सचिव विष्णु जालान और कोषाध्यक्ष शैलेश पाटोदिया ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है तथा विश्वास प्रकट किया है कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं का सक्रिय सहयोग ट्रस्ट को मिलता रहेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल