फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच पर आधारित ‘नॉलेज बैंक’ का हुआ विमोचन

116 Views
होजाई, शंकर देव नगर २५ जून २०२३ – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पर आधारित ‘नॉलेज बैंक’ का हुआ विमोचन। गौरतलब है, नॉलेज बैंक के रचयिता पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व  वर्तमान में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मोहित नाहटा है । विमोचन के पश्चात नाहटा ने कहा मुझे आपके समक्ष “नॉलेज बैंक” प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है, जो एक व्यापक ई-पुस्तक है जिसमें मंच के बारे में प्रचुर मात्रा में जानकारी शामिल है।  हमारे युवा सदस्यों को मंच से संबंधित विभिन्न विषयों तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए इस संसाधन को सावधानीपूर्वक संकलित किया गया है।  यह स्वीकार करते हुए कि हमारे मंच के कई दस्तावेज़, जैसे कि संविधान और शाखा मैनुअल, मुख्य रूप से हिंदी में उपलब्ध हैं, मैंने सभी के लिए पठनीयता और समझ सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अंग्रेजी में अनुवाद करने और प्रस्तुत करने की पहल की है।
उन्होंने आगे कहा यदि आपको इस ई-पुस्तक में कोई त्रुटि या चूक दिखे, तो कृपया उसे मेरे ध्यान में लाएँ ताकि मैं सामग्री को तुरंत अद्यतन कर सकूँ। अंत में उन्होंने कहा मैं उन सभी लोगों की हार्दिक सराहना करता हूं जिन्होंने इस नॉलेज बैंक की तैयारी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरा समर्थन किया है। इस दौरान पूर्वोत्तर प्रदेशिय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान व महामंत्री सुभाष सुराणा सहित सभी सदस्यों ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नॉलेज बैंक प्रस्तुत करने हेतु मोहित नाहटा को साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा की इस पुस्तक से युवा साथियों को मंच के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सहज रूप से जान सकेंगे। उक्त आशय की जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क विभाग के समन्वय निखिल कुमार मुंदडा ने दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल