फॉलो करें

यूथ अगेंस्ट सोशल इविलस(इयासी) का नियोगपत्र व परिचय पत्र वितरण समारोह

53 Views

आज शिलचर स्थित कछार हाई स्कूल में यूथ अगेंस्ट सोशल इविलस(इयासी) केंद्रीय कमेटी के 2023 से लेकर 2025 तक का नियोगपत्र व परिचय पत्र वितरण समारोह किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,विशिष्ठ पत्रकार उत्तम कुमार साहा एवं राजीव गांधी ओपन इंस्टीट्यूट शिलचर के सदस्य सचिव कंकेश्वर भटाचार्य। अतिथियों के कर कमलों से केंद्रीय कमेटी के सभी सदस्यों को नियोग पत्र व परिचय पत्र दिया गया। वितरित करने में अतिथियों को सहयता कर रहे थे इयासि के आईन सलाहकार अली रेजा ओसमानी व सभापति संजीव राय। दोनो अतिथियों द्वारा समाज में असहाय गरीब मनुष्यों के प्रति समर्पित चेस्टाओ के भूरी भूरी प्रसंसा किए। इसके अलावा कछार जिला से जुड़े मजबूत बंधनों के उदाहरण के रूप में टीम वर्क को उल्लेख किए।बैठक का दूसरा भाग हाल ही में हुए सीमांकन के मसौदे के एक सूत्री एजेंडे पर था। इस सभा के सभापतित्व किए संजीव राय।इस विषय पर बोलते हुए डाक्टर मनोज कुमार सिंह,सुबीर सरकार, समसूल इस्लाम, प्रणय नाग व अली रेजा ओशमानी उन्होंने मसौदा सीमा  की बुराइयों पर प्रकाश डालते हुए इसे पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक बताया।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की,इयासी बराक वैली के नागरिकों की अधिकार के लिए अमानवीय षडयंत्रकारी सीमाओं के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे।एक पांच सदस्यीय कोमेटी गठन किया गया जिसमे अली रेजा ओशमानी को चेयरमैन एवं डाक्टर मनोज कुमार सिंह, सुबीर सरकार, समसुल इस्लाम व रजत राय को सदस्य बना कर डीलिमिटेशन मॉनिटरिंग नाम से कमेटी का गठन किया गया।समिति वर्तमान प्रक्रिया का पालन करेगी और जल्द ही इस संबंध में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपेगी।इसके अलावा, यह समिति व्यावहारिक युद्ध के क्षेत्र में और, यदि आवश्यक हो, कानून की अदालतों में भविष्य के कार्यक्रमों में  इयासी का मार्गदर्शन करेगी। बैठक के अंत में संयुक्त सचिव ज़ाकिर तालुकदार का धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभापति द्वारा सभा की समाप्ति घोषणा किए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल