फॉलो करें

एम.ए. सी रीना तेरांगपी पूरे क्षेत्र की जनता को हर सुविधा देने की कोशिश में लगी…

152 Views
खेरनी 26 जुलाई संवाददाता संतोष यादव : असम के पहाड़िया जिला पश्चिम कार्बी आंगलांग के 9नम्बर आमरेंग परिषदीय समष्टि के जन प्रतिनिधि श्रीमती रीना तेरांगपी इन दिनों अपने क्षेत्र के जनता के बीच चर्चा में बनी हुई है। जी हां  9नम्बर आमरेंग परिषदीय समस्ती के एम.ऐ. सी श्रीमती रिना तेरांगपी ने पूरे छेत्र के जनता को  ओ हर सुविधा देने की कोशिश में लगी हुई है। जिसकी ज़रूरत हर एक वक्ती की है कई सड़कें जो बिल्कुल जर्जर हालात में थी । उदाहरण हवाईपुर से राधानगर, जाने वाली सड़कों पर बरसात के दिनों में लोग घर से निकलने में सौ बार सोचते थे।
वेसे सड़कों को मरमत कर सुगम सडक़ बनवाई ताकि स्कूली छात्र-छत्राओं को  स्कूल जाने आने में कोई दिक्कत न हो बीमार मरीज़ों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में एम्बुलेंस घर तक पहुंच सके लोगों को घर-घर जल देने वह शुद्ध पीने के पानी मिल सके इसके लिए भी लोगों के लिए गांव में PHE का निर्माण करवाई स्कूलों की मरमत तथा नई बिल्ड़िंग बनवाने के साथ कई जगहों पर अपने वक्तिगत पुजी से भी लोगों को मदद किया है। उसी बात को लेकर श्रीमती रीना तेरांगपी ने हर संभव मद्दत करने में कोई कमी नही किया गौरतलब है कि जनता के बीच कई सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान देने में आगे रही है। मंदिर तथा पुजा पाठ में भी हर संभव मद्दत के लिए तैयार रहती है यही कारण है कि श्रीमती रीना तेरांगपी को लेकर आज लोग ख़ुद ही सामने आकर तारीफ कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल