169 Views
प्रे.सं.लखीपुर,२७ जुन: बराक घाटी के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी, कांग्रेस,ए आई यू डी एफ, बी डी एफ सहित कई राजनैतिक दल तथा कई और संगठनों द्वारा बुलाया गया आज का बराक बंद का, मिला जुला असर देखने को मिला। जिसमें क्षेत्र के फुलेरतल, म्हारकुलिन, जयपुर, हरिनगर, राजाबाजार, पैलापूल, बांसकांदी आदि इलाकों में आज बराक बंद के चलते व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर बंध का समर्थन किया तो, वहीं क्षेत्र के जीरिघाट इलाके में दुकानें खुली देखी गई । क्षेत्र के शिबपुर इलाके से कांग्रेस के असम राज्यिक सचिव थोईबा सिंह के गिरफ्तारी के बाद भड़के हुए युवा प्रदर्शनकारियों ने, क्षेत्र के शिबपुर इलाके में ३७नं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के बीचोंबीच टायर आदि जला कर एवं पेड़ गिराकर यातायात बाधित कर दिया, प्रदर्शनकारी श राहगीरों की मोटरसाइकिल का चाबियां छीनकर उन्हें परेशान कर रहे थे। तभी ड्यूटी में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा लखीपुर पुलिस ने पहुंच कर परिस्थिति को नियन्त्रण में लेते हुए, वहीं से दो प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लखीपुर थाने में भेज दिया ।समाचार लिखे जाने तक कोई हिंसक घटनाऐं नहीं घटी थी।
कुछ लोगों ने बंद का बिरोध भी किया। कुछ लोगों का मानना है कि बंद या आंदोलन से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता, हमें सही तरीके से निर्वाचन आयोग के फैसले पर पुनर्विचार के लिए निर्धारित समय पर लिखित रूप से आपत्ति करना चाहिए। क्षेत्र के जीरिघाट इलाके में आज बंद का प्रभाव लगभग ना के बराबर देखा गया, इस इलाके के ब्यवसायियों ने अपनी दुकानें खुली रखी तथा इलाके का जन जीवन सामान्य रहा। आज के इस बंद के दौरान लखीपुर क्षेत्र के सभी बाजारों चौराहों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस एवं लखीपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा नजर आयी। इधर लखीपुर पुलिस दल ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आठ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। लखीपुर मंडल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने, बंद का समर्थन करने पर क्षेत्र के ब्यवसायियो तथा आम जनता को धन्यवाद दिया। कुल मिलाकर, लखीपुर क्षेत्र में आज का बंद शांति पुर्ण रुप से समाप्त हुआ।