फॉलो करें

लखीमपुर अखिल असम भोजपुरी परिषद ने परशुराम दुबे के पंचम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

104 Views
लखीमपुर 30 जून अखिल असम भोजपुरी परिष लखीमपुर जिला समिति और उत्तर लखीमपुर आँचलिक समितियो के सौजन्य से भोजपुरी परिषद के संस्थापक,पूर्व अध्यक्ष व मुख्य सलाहकार भोजपुरी के लाल  स्वर्गीय परशुराम दुबे जी की पंचम पुण्यतिथि सर्वेश्वर बरुवा उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय के वार्ड नंबर 14, में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री समशेर सिंह जी ने स्वर्गीय परशुराम दुबे के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उत्तर लखीमपुर आंचलिक समिति के अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया,सचिव सुरेंद्र साह,जिला सचिव बाबु देव पांडेय,सांगठनिक सचिव किरण पांडेय,ममता कुमारी एवम विद्यालय के सभी अध्यापक ने पुष्प अर्पण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मोन धारण कर भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया।मंच पे आसीन प्रधानाध्यापक समशेर सिंह व उत्तर लखीमपुर आंचलिक समिति के अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया जी को असमिया गमछा भेट कर सम्मान किया गया। सभा मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक समशेर सिंह, उल आंचलिक के अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया, जिला समिति सचिव बाबु देव पाण्डेय ने स्वर्गीय परशुराम दुबे के जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक के करकमलों द्वारा परिषद की ओर से पठन सामग्री कॉपी,कलम और अल्पाहार वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में उत्तर लखीमपुर आंचलिक समिति के सचिव सुरेंद्र साह ने उपस्थित अध्यापकों,विद्यार्थियों,परिषद के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल