फॉलो करें

दुमदुमा में चिकित्सक दिवस पर स्तन कैंसर जागरूकता एवं रक्तदान शिविर आयोजित ।

64 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 1जुलाई। असम चिकित्सा सेवा संस्था की तिनसुकिया जिला शाखा द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का पालन किया गया । दुमदुमा सरकारी अस्पताल में आयोजित ‘डाक्टर्स डे’ समारोह का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी रनन्मय भारद्वाज, तिनसुकिया जिला के ज्वाइंट डायरेक्टर आफ हैल्थ डॉ जयंत भट्टाचार्य, असम चिकित्सा सेवा संस्था की जिला अध्यक्ष डॉ अलका देवी, दुमदुमा सरकारी अस्पताल की संचालन समिति के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आश्मा गजनवी ने पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित किया । इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। समारोह का संचालन डॉ निर्बान गोगोई ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ रंजीत भाराली डॉ आरसाद अहमद डा प्रभात बोरा डा राहुल तालुकदार सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सक  भारत रत्न राजनेता डाक्टर बिधान चन्द्र राय की याद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का पालन किया जाता है। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की दुमदुमा शाखा द्वारा भी डाक्टर्स डे का आयोजन किया गया। दुमदुमा असमिया नाट्य मंदिर प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का विधायक रूपेश ग्वाला  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस अवसर पर दुमदुमा प्रेस क्लब, रोटरी क्लब आफ दुमदुमा, तिनसुकिया जिला आशाकर्मी संस्था के सहयोग से स्तन कैंसर जागरूकता पर एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में दुमदुमा के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव ज्योति डेका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बादल घोष ने कैंसर से बचाव के बारे बताया।

दुमदुमा में चिकित्सक दिवस पर स्तन कैंसर जागरूकता एवं रक्तदान शिविर आयोजित ।
 इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी के घोष ने की वहीं संचालन सचिव डॉ पी जे डेका ने किया। इस अवसर पर डॉ बी के हजारिका, डॉ पी के शर्मा, डॉ पिंटु अग्रवाल, दिव्य ज्योति नाथ
दुमदुमा रोटरी क्लब एवं दुमदुमा प्रेस क्लब के सदस्यों सहित काफी संख्या में आशा कर्मी की महिलाएं उपस्थित थीं। वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय एवं मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति शाखा द्वारा नगर के चिकित्सकों को फुलाम गामोच्छा पहना कर डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं प्रदान की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल