फॉलो करें

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने होजाई गर्ल्स कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड प्रदान किया

48 Views
होजाई, शंकरदेव नगर, जुलाई 1,2023:-  सन 1991 ई. नारी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु तत्कालीन होजाई समष्टि के विधायक तथा असम सरकार के मंत्री डॉ अर्धेन्दु कुमार डे के प्रयास एवं जनसाधारण के सहयोग से स्थापित होजाई गर्ल्स  कॉलेज को विगत 13 और 14 जून 2023 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक)जो भारत के उच्च शिक्षा, अन्य शिक्षा संस्थानों का आकलन तथा प्रत्यायन का कार्य करती है उस पैयर टीम के चेयरमैन तथा दक्षिण दिनाजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संचारी राय मुखर्जी, टीम के समन्वयक तथा श्रीशंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य प्रोफेसर श्रीकला एम. नायर और टीम के सदस्य तथा सेंट सोल्जर शिक्षा कॉलेज के अध्यक्ष अल्का गुप्ता जी ने होजाई गर्ल्स कॉलेज का मूल्यांकन किया।
वस्तुत: नैक पैयर टीम ने कॉलेज के प्राचार्य, आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक, छात्राओं के अभिभावकों, पूर्व छात्राओं, छात्राओं के साथ कॉलेज में शैक्षिक मानदण्ड एवं उच्च शिक्षा की आवश्यकता आदि विषय पर विशद चर्चा किया। इस चर्चा के अन्तराल और एस.एस.आर. रिपोर्ट के आधार पर 24 जुन 2023 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने होजाई गर्ल्स कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड प्रदान किया।
इस ग्रेडिंग से होजाई गर्ल्स कॉलेज के सम्पूर्ण परिवार हर्ष से उन्माद हैं। कॉलेज प्रशासन, अध्यापक-अध्यापिका, कर्मचारी, छात्राओं तथा होजाई के प्रत्येक नागरिक के लिए यह गर्व का विषय हैं। इसके लिए होजाई गर्ल्स कॉलेज के अध्यक्ष श्रीयुत दीपक कुमार हाजरिका की एकनिष्ठता एवं लगन प्रियता, आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ हादिउर रहमान की सहनशीलता और मेहनत तथा सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों के  सम्मिलित प्रयासों से यह सफलता मिली है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल