फॉलो करें

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा बनाई गई सड़क को ट्रैक्टर ने तोड़ा

159 Views
खेरनी ६ जुलाई संवाददाता संतोष यादव: पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला के खेरनी चारीआली जामपत्थार -माझा बस्ती जाने वाली सड़क को बनाये तरकरीबन चार साल हुआ। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा बनाई गईं सड़कों पर लागतार ट्रैक्टर चलने से सड़कों के किनारे से टूट रहा है। ठीकेदार कुबेर चौहान ने कहा सड़क के दूसरे हिस्से से ट्रैक्टर टोली में मिट्टी लेकर निकालते समय ट्रेक्टर के पहियों से चिप्स व पत्थर और ब्लैक टॉपिंग किया हुआ सब उखड़ जा रहा है।
कुबेर चौहान द्वरा हस्तक्षेप करने तक सड़क के एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया । कुबेर चौहान तथा स्थानीय लोगो ने भी चिंता जताया है कि निजी मुनाफ़े के चलते सरकार द्वरा बनाई गई सड़कों को लागतार तोड़ने से गांव के सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। उधर मिट्टी सप्लाई कर रही दो जेसीबी और १२ ट्रैक्टर वालो ने कहा कि टूटे हुए सड़कों को जल्द ही निजी पूजी से तुरन्त निर्माण करेंगे। हालांकि कुबेर चौहान ने बताया कि वह PWD के उच्च अधिकारियों की भी सूचनाएं दे दी है।
ठिकेदार कुबेर चौहान ने कहा कि पांच  वर्षों तक दोबारा रोड़ तक मरमत हेतु तकरीबन बीस लाख की रक़म अभी सरकार तथा pwd के तरफ़ से हमे नही मिला और ऐसे सड़कों पर ओवरलोड़ गाड़ियां और ट्रैक्टर से सड़कों के किनारों से  सड़क टूट जाता है। तो यातायात के लिए भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा मुझसे मेरे बीस लाख की रक़म सरकार समय से दे देती तो सड़कों की मरम्मत कर पाना मुमकिन था।  लेकिन  अभी भी मेरे पैसे नही मिले और सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं। pwd विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल