266 Views
आताल बस्ती की अविवाहित ग्वाला युवती (30) ने अवैध संपर्क के परिणाम स्वरूप शिलचर मेडिकल कॉलेज में पिछले 30 जून को एक कन्या संतान को जन्म दिया। युवती ने बताया कि उसी के गांव का मैना मियां लश्कर (50) पिछले एक साल से लोभ लालच देकर उसका यौन शोषण कर रहा था परिणाम स्वरुप वह गर्भवती हो गई। कन्या संतान का जन्म होने के बाद से ही मैना मियां उसको डरा धमका कर दबाव देकर किसी को बताने नहीं दे रहा था। किंतु धीरे-धीरे खबर फैल गई, खबर फैलते ही चारों ओर वातावरण में उत्तेजना छा गई। आज सुबह से ही मेडिकल कॉलेज और घुंघूर थाने में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जमा होने लगे। अपराह्न 2:30 बजे दुर्गापल्ली के सामने लोगों ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अमृत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सूचित किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इस बात पर आक्रोश था कि बराक घाटी में एक पर एक हिंदू युवतियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। सरकार और प्रशासन इसे रोकने में व्यर्थ सिद्ध हो रहे हैं।