205 Views
होजाई, शंकरदेव नगर, 8 जुलाई: पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कैलिपर, नेत्र दान एवम वित्त विभाग के संयोजक युवा पंकज मालू को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंगदान एवम देह दान विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में नियुक्ति राष्ट्र अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर ने की। पंकज मालू शिलचर टाइटंस शाखा के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं। आज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर इसकी घोषणा की।राष्ट्रीय संयोजक पर नियुक्ति होने पर पंकज मालू ने सुरेंद्र भट्टर के साथ पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, संपूर्ण शिलचर समाज को उन्हे इस अवसर तक आगे लाने के लिए धन्यवाद दिया। इस घोषणा से संपूर्ण पूर्वोत्तर खास कर शिलचर का मारवाड़ी समाज बहुत हर्षित हैं।ये जानकारी पूप्रमायुमं के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई हैं।