108 Views
*दुमदुमा, प्रेरणा भारती 10 जुलाई:* दुमदुमा राजस्व अधिकारी रन्नमय भारद्वाज के नेतृत्व एवं अपकारी विभाग और पुलिस विभाग तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 68 बटालियन की एक टीम ने आज सुबह लैना गांव में अभियान चलाकर कई शराब की भट्टीयो को नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, गांव में अभियान के दौरान 40 से अधिक घरों से 35, हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई और मौके पर ही नष्ट कर दी गई. इसके अलावा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री और उपकरण जब्त कर नष्ट कर दिये गये।